Saturday , November 23 2024

बड़ी खबर : राज्‍यसभा में सभी कार्यवाहियां रद्द, सिर्फ जम्‍मू-कश्‍मीर पर चर्चा होगी, गृह मंत्री देंगे जवाब

नई दिल्‍ली। राज्‍यसभा के सभापति ने एक बड़े फैसले के तहत आज सदन में अन्‍य सारी कार्यवाहियां रद्द कर दी हैं. आज सुबह 11 बजे से राज्‍यसभा में केवल जम्‍मू- कश्‍मीर पर ही चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह राज्‍यसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर पर जवाब देंगे.

दरअसल, रूल 267 के तहत राज्‍यसभा के सभापति ने एक बड़े फैसले के तहत आज सदन में अन्‍य सारी कार्यवाहियां रद्द कर दी हैं. आज सदन में कोई क्वेश्चन ऑवर कोई ज़ीरो ऑवर नहीं होगा. पहले से निर्धारित बिज़नेस आज के लिए स्थगित कर दिया गया है.

उधर, संसद में विपक्षी नेताओं ने बैठक बुलाई है. ये बैठक ग़ुलाम नबी आज़ाद के साथ होगी. बताया जा रहा है कि सदन की कार्यवाही से पहले जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बैठक होगी. इसके अलावा कांग्रेस सांसदों की बैठक सुबह 10.30 बजे लोकसभा में बुलाई गई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch