Friday , November 1 2024

अदनान सामी का PAK ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब- मैं आतंकवाद, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हूं

पाकिस्तानियों को ‘असहाय, पथभ्रष्ट और निराश’ कहने के बाद अब गायक अदनान सामी ने कहा कि वे पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हैं, जो जंग के लिए उकसाती है, लोकतंत्र और पाकिस्तानी लोगों की मानसिकता को नष्ट करती है. सामी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “केवल रिकार्ड के लिए, मैं पाकिस्तानी अवाम के खिलाफ नहीं हूं. मैं उन सभी से प्यार करता हूं और उनकी इज्जत करता हूं, जो मुझे प्यार करते हैं. इसलिए मैं पाकिस्तान के लोगों को भी प्यार करता हूं.

मैं आतंकवाद और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हूं, जो दोनों पड़ोसियों के बीच जंग के लिए उकसाती है और उसने पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता और लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है.” गायक से पहले पूछा गया था, “आपको पाकिस्तानियों की काफी आलोचना सुनने मिलती है.

आप इन सबका सामना कैसे करते हैं?” सामी ने उसके जवाब में कहा, “मेरे अजीज, चलता है, वे मूल रूप से असहाय, राह से भटके हुए और अपने स्वयं के जीवन को लेकर निराश हैं और उन्हें जब से पता चला है कि मैं आगे बढ़ चुका हूं, वे तब से मेरे ऊपर अपनी भड़ास बाहर निकाल रहे हैं.

वे ‘कभी तो नजर मिलाओ’ और ‘लिफ्ट करा दे’ जैसे अपने हिट गानों के लिए भारत में जाने जाते हैं. सामी कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजाने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि भारतीयों से उन्हें जो प्यार मिलता है, वही उनके लिए ‘सबकुछ’ है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch