Thursday , January 16 2025

रोबिन, वर्षा ने मुंबई हाफ मैराथन में जीते खिताब

दिल्ली के रोबिन सिंह ने यहां मुंबई हाफ मैराथन में खिताब जीत लिया. रोबिन ने ज्ञानेश्वर मोरघा को जीत की हैट्रिक को पूरा करने से रोकते हुए यह खिताब जीता. रोबिन ने सुबह बारिश से बाधित इस 21 किलोमीटर की दौड़ को एक घंटे 11 मिनट और 43 सेकंड के समय के साथ जीता. उन्होंने पिछले दो बार के विजेता मोरघा के समय से दो मिनट पहले जीता.

महिलाओं दौड़ में वर्षा नामदेव भवारी ने एक घंटे 33 मिनट और 38 सेकंड के समय के साथ शीर्ष पर रही. मैराथन के तीन वर्गो में रिकॉर्ड 18000 धावकों ने हिस्सा लिया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch