Tuesday , May 14 2024

ईरान ने तीन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को हिरासत में लिया

ईरान में तीन ऑस्ट्रेलियाई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली महिला शामिल है. महिला को कई महीने पहले हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा एक कपल को भी हिरासत में लिया गया है. महिला ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई ब्लॉगर है, जबकि उसका पुरुष साथी आस्ट्रेलियाई है. दोनों तेहरान प्रांत में जाजरोड के आसपास एक सैन्य क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे.

ANI

@ANI

Three Australians detained in Iran: government, reports AFP

See ANI’s other Tweets

ईरान की राजधानी तेहरान में उन्हें एविन जेल में रखा गया है. ब्लॉगर को 10 हफ्ते पहले किस आरोप में गिरफ्तार किया गया था, अभी यह अस्पष्ट है. दूसरी महिला इंग्लैंड में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ी है, उसे 10 साल की सजा हुई थी. इस महिला के खिलाफ भी क्या आरोप है, अभी यह साफ नहीं है. हालांकि कहा जा रहा है कि ईरान में अमूमन 10 साल की सजा जासूसी के जुर्म में दी जाती है.

ऑस्ट्रेलियाई विदेश विभाग ने तीनों नागरिकों के हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है लेकिन सुरक्षा मामलों का हवाला देते हुए ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch