Thursday , May 2 2024

पूर्व सीएम मायावती के प्रमुख सचिव रहे नेतराम की 230 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति आयकर विभाग ने कुर्क की

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नेतराम (Netram) की 230 करोड़ की ‘बेनामी’ संपत्ति जब्त की है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभाग ने नेतराम की दिल्ली, नोएडा, कोलकाता और मुंबई में स्थित कुल 19 अचल संपत्तियां जब्त की हैं.

आयकर विभाग ने अधिकारी के ठिकानों पर इस साल मार्च में मारा था छापा
अधिकारी ने बताया कि बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध कानून की धारा 24 (तीन) के तहत विभाग की दिल्ली जांच इकाई ने नेतराम के खिलाफ जब्ती का अस्थायी आदेश जारी किया है. जब्त की गई संपत्ति वाणिज्यिक और रिहाइशी दोनों तरह की है. बसपा सुप्रीमो मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान शीर्ष पदों पर रह चुके इस अधिकारी के ठिकानों पर पहली बार आयकर विभाग ने इस साल मार्च में छापा मारा था.

बरामद किए गए थे 300 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch