Saturday , November 23 2024

बिजनेसमैन आनंद महिंदा ने ली चुटकी, महाराष्‍ट्र में हुए सियासी उलटफेर पर कबड्डी का मैच शेयर किया

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर महाराष्‍ट्र में मचा सियासी ड्रामा ट्रेंड कर रहा है । हर कोई राज्‍य में सुबह-सुबह हुए इस बड़े उलटफेर को अपने – अपने चश्‍मे से देख रहा है । तरह-तरह के मीमस, वीडियो रेफरेंस के साथ एक्टिव यूजर्स अपनी बात महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उलटफेर को रोचक तरीके से बताने के लिए कबड्डी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सिर्फ एक खिलाड़ी को पकड़ने से कैसे बाजी पलट गई।

महिंद्रा ने किया वीडियो पोस्‍ट
आनंद महिंद्रा ने वीडियो पोस्‍ट कर लिखा है, –  क्या आप सोचते हैं कि महाराष्ट्र में जो हुआ उसे  समझाने का इससे अच्छा तरीका कोई और हो सकता है? महिंद्रा ने ये वीडियो 15 नवंबर को भी शेयर किया था । तब उन्हें ये वीडियो इस संदेश के साथ मिला था – विपरीत हालातों में भी आखिरी पल तक उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। विफलता को सफलता में बदलना संभव है। आपको बता दें आनंद महिंद्रा ट्विटर पर जमकर एक्टिव रहते हैं और उनके 73 लाख से भी ज्‍यादा फॉलोअर हैं ।

सुबह हुआ बड़ा खेल
दरअसल महाराष्‍ट्र में आज सुबह ही बड़ा खेल हो गया । शनिवार सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वहीं, एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्‍य में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था, जिसे शनिवार सुबह 5:47 पर हटा दिया गया । सुबह 7:30 बजे फडणवीस और पवार ने मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

शुक्रवार रात तक तस्‍वीर कुछ और थी
जबकि शुक्रवार रात तक तस्‍वीर कुछ और ही थी, राज्‍य में एनसीपी और कांग्रेस के साथ शिवसेना की सरकार बननी तय हो गई थी । इस सरकार में उद्धव ठाकरे का नाम मुख्‍यमंत्री के तौर पर प्रस्‍तावित किया गया था और तीनों दलों में इसे लेकर सहमति भी बन गई थी । लेकिन कांग्रेस और एनसीपी कुछ बातों पर सहमत ना होने के कारण फैसला शनिवार को लिया जाना था । लेकिन ये रात शिवसेना के मंसूबों पर पानी फेरने वाली साबित हुई और बीजेपी ने बैक डोर से खेल कर दिया ।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch