Sunday , May 19 2024

Auto Expo 2020: Suzuki Gixxer BS6 और Gixxer SF 250 BS6 हुई पेश

नई दिल्ली। Auto Expo 2020 में देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए Suzuki Gixxer BS6 और Suzuki Gixxer SF 250 BS6 को पेश किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ये दोनों Bikes कैसी हैं, इनके फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन कैसे हैं।

Suzuki Gixxer SF 250 BS6

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Suzuki Gixxer SF 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 9 हजार Rpm पर 26 Bhp की पावर और 7300 Rpm पर 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस बाइक की लंबाई 2010 mm, चौड़ाई 740 mm, ऊंचाई 1035 mm, व्हीलबेस 1345 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, वजन 161 किलो और फ्यूल टैंक 12 लीटर का है। सस्पेंशन के मामले में सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म टाइप, मोनो सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में डिस्क ब्रेक है।

Suzuki Gixxer BS6

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Suzuki Gixxer BS6 में 154.9cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 13.4 Bhp की पावर और 6500 Rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में सुजुकी जिक्सर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में सुजुकी जिक्सर के फ्रंट में 270 डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 200 डिस्क ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में सुजुकी जिक्सर के फ्रंट में मोनोशॉक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक है। डाइमेंशन के मा बात की जाए तो Gixxer की लंबाई 2050 mm, चौड़ाई 785 mm, ऊंचाई 1030 mm, व्हीबेस 1330 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch