Monday , April 29 2024

Defence Expo 2020: डिफेंस एक्‍सपो में अव्‍यवस्‍था, कई Km लंबी लाइन-प्रवेश के लिए घंटों इंतजार

लखनऊ। Defence Expo 2020: चार दिवसीय राजधानी में आयोजित सबसे बड़ी हथियारों की मंडी ‘डिफेंस एक्सपो 2020’ में शनिवार को काफी अव्‍यवस्‍था का माहौल दिखाई दिया। वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में लगी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमरी। प्रवेश के गेट नं 4 व 7 के बाहर करीब 3 किलोमीटर तक लंबी कतारें लगी रहीं। सेना के शौर्य को देखने व रूबरू होने शहर के विभिन्‍न स्‍कूलों के बच्‍चे भी पहुंचे। इस दौरान वह गेट के बाहर ही प्रवेश के लिए घंटों इंतजार करते रहे। इस दौरान दर्शकों को अन्य प्रवेश द्वार की ओर मोड़ा गया।

स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होता देख ड्यूटी कर रहे अन्य जिलों से आये सीओ को तत्काल एक्सपो में बने यूपी कंट्रोल रूम में बुलाया गया। वहीं, दर्शकों को गेट नं 2,3,5 और 8 की तरफ मोड़ा गया। उधर, गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित एक्सपो कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि नियम को ताख पर रख सिर्फ पास से ही एंट्री करवाया गया। एक्‍सपो का हिस्‍सा बनने दूर-दूर से पहुंचे दर्शकों को उनके आईडी प्रूफ पर एंट्री नहीं मिल सकी। वहीं, बच्चे व बुजुर्ग महिलाओं का खासा दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।  

पहचान पत्र से भी मिलना था प्रवेश 

वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो स्थल पर आने वाले सभी दर्शकों को अपने साथ सरकार की ओर से जारी एक पहचान पत्र जरूर साथ लाना होगा। जिसमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन भी शामिल है।

बनाए गए थे आठ प्रवेश द्वार 

गेट नंबर   –   ये करेंगे प्रवेश

  • 1- वीवीआइपी
  •  2- ऑन ड्यूटी आधिकारिक व विजिटर (यूपी)
  •  3-वीआइपी/लाइव डेमो टीम
  •  4-डेलीगेट/विजिटर्स/आमंत्रित सदस्य
  •  5-मीडिया/पब्लिक
  •  6-मटीरियल गेट
  •  7-एग्जिबिटर
  •  8-ऑन ड्यूटी आधिकारिक

ये भी जानें 

  • 67 हजार 91 वर्ग मीटर का लाइव डेमो स्थल बनाया गया है।
  • 50 मील तक आयोजन स्थल से नो फ्लाई जोन।
  • 1000 दर्शक साथ बैठकर फ्लाई पास्ट व लाइव देखें डेमो।
  • 03 फूडकोर्ट बनाए गए दर्शकों के लिए
  • 10 पार्किंग और आठ गेट वृंदावन योजना में
  • 1.5 लाख लोगों के आने का अनुमान
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch