Sunday , May 5 2024

मंच के पास युवक ने लगाया जय श्रीराम का नारा तो पुलिस अफसर पर भड़के अखिलेश

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को एक पुलिस अफसर पर उस समय भड़क गए जब एक युवक उनके मंच के करीब आकर जय श्रीराम का नारा लगाने लगा दिया. अखिलेश यादव कन्नौज स्थित सपा कार्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान ये वाकया सामने आया.

जिस वक्त अखिलेश यादव भाषण दे रहे थे तभी एक युवक ने कोई सवाल पूछ लिया. उन्होंने युवक को आगे आने को कहा. युवक जैसे ही मंच की बेरीकेडिंग के पास पहुंचा उसने जय श्रीराम लगा दिया.

  • कन्नौज में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे अखिलेश

  • सवाल पर युवक को पास बुलाया, पर करने लगा नारेबाजी

इस पर अखिलेश यादव ने पुलिस अफसर को फटकार लगाते हुए कहा कि कितने स्टार लगे हैं. जब तक नारा लगाने वाले का नाम-पता नहीं मिलता वह मंच से जाएंगे ही नहीं.

इस घटना से अखिलेश इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने मंच की सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसर को जमकर फटकार लगाई. पूछा कि आखिर उनके रहते बगैर पहचान बताए कोई यहां तक कैसे पहुंच गया. अखिलेश यादव ने पुलिस इंस्पेक्टर को चेतावनी दी कि जब तक वह उस युवक का नाम और पता नहीं बता देते तब तक वह कहीं नहीं जाएं.

अखिलेश यादव की इस रवैये पर बीजेपी ने भी हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाणी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रभु राम के नाम से ऐसी नफरत तो मुगलकाल के कट्टरपंथी नवाबों को भी ना थी, हे राम!!’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch