Friday , November 22 2024

‘मुसलमानों से मत जुड़ो’ – पिता ने दी थी सलाह, लेकिन… पाकिस्तान जिंदाबाद वाली लड़की 14 दिन की हिरासत में

बेंगलुरु। बेंगलुरु में सीएए के ख़िलाफ़ ओवैसी की आयोजित रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपित लड़की को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं आरोपित लड़की के पिता ने कहा है कि उसके गुनाह को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

गुरुवार को बेंगलुरू के फ्रीडम पार्क में CAA के खिलाफ हुई रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की अमूल्य लियोन के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपित महिला को पुलिस पूछताछ के बाद 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ANI

@ANI

Case registered under Sec124A (Offence of sedition) of the Indian Penal Code against Amulya, the woman who raised ‘Pakistan zindabad’ slogan at anti-CAA rally in Bengaluru today. Police to interrogate her. She will be produced before a court after her interrogation. https://twitter.com/ANI/status/1230515024227110912 

ANI

@ANI

#WATCH The full clip of the incident where a woman named Amulya at an anti-CAA-NRC rally in Bengaluru raised slogan of ‘Pakistan zindabad’ today. AIMIM Chief Asaddudin Owaisi present at rally stopped the woman from raising the slogan; He has condemned the incident.

Embedded video

1,380 people are talking about this

दरअसल गुरुवार को बेंगलुरु में सीएए के खिलाफ विशाल रैली का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी लोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर मौजूद थे, लेकिन इसी बीच अचानक से मंच पर आई अमूल्य नाम की लड़की ने माइक हाथ में लेकर पहले हिंदुस्तान जिंदाबाद और फिर बाद में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए। इसके बाद मंच पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और मंच पर मौजूद लोगों ने लड़की के हाथ से माइक को छीन लिया। इसके बाद भी लड़की बिना माइक के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाती रही।

ANI

@ANI

The full clip of the incident where a woman named Amulya at an anti-CAA-NRC rally in Bengaluru raised slogan of ‘Pakistan zindabad’ today. AIMIM Chief Asaddudin Owaisi present at rally stopped the woman from raising the slogan; He has condemned the incident.

Embedded video

7,305 people are talking about this

वहीं तत्काल हरकत में आई बेंगलुरु पुलिस ने महिला को मंच से हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ नजदीकी थाने ले गई। पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपित लड़की अमूल्य लियोन के ख़िलाफ पुलिस ने धारा 124 ए (देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया है।

अमूल्या की नारेबाजी पर उसके पिता ने नाराजगी जताई है। अमूल्या लियोन के पिता ने कहा, “मेरी बेटी ने एंटी सीएए रैली में जो किया, वह बिल्कुल गलत था। उसने जो कहा, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने कई बार उससे कहा कि वो मुसलमानों से न जुड़े। उसने मेरी बात नहीं सुनी। मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए भी कहा, लेकिन उसने एक नहीं सुनी।”

@ShobhaBJP नाम की यूजर ने आरोप लगाते हुए कहा, “यह तथाकथित स्टूडेंट एक्टिविस्ट है, जो अपने छिपे हुए एजेंडे को उजागर करने में लगे हुए हैं। रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना, ये विरोध CAA के खिलाफ नहीं है, यह एक साजिश है। देश में अशांति पैदा करने के लिए पाक समर्थकों की।”

Shobha Karandlaje

@ShobhaBJP

So called STUDENT Activist’s hidden agenda exposed!! who heckled Nationalist @mvmeet at Mangalore airport caught for shouting slogans in .

These protests r not against , it’s a plot by Pro-Pak elements to create unrest in d country.

Embedded video

753 people are talking about this
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch