Saturday , April 27 2024

Lockdown हटने के बाद तीन साल तक घर से बाहर रह सकता हूं : चहल

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश में लागू लॉकडाउन से ऊब चुके भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने कहा कि इसके हटने के बाद वह अगले तीन साल तक घर से दूर रह सकते हैं.

कोविड-19 महामारी के प्रसार से बचने के लिए भारत में तीन सप्ताह का लाकडाउन लागू है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसके दो सप्ताह तक और बढ़ने की संभावना है.

चहल ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं घर वापस ही नहीं आऊंगा. मेरे लिए इसका सामना करना मुश्किल हो रहा है, मुझे नहीं लगता कि मैं और अधिक समय तक घर में रह पाऊंगा. इतने दिनों तक घर में रहने के बाद मैं तीन साल तक बाहर रह सकता हूं.’’

देश में अगर लॉकडाउन लागू नहीं होता तो यह क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहा होता. इस वैश्विक महामारी के कारण हालांकि खिलाड़ियों को पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से घर के अंदर ही रहना पड़ रहा है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के लिए खेलने वाले चहल लॉकडाउन के कारण अभ्यास नहीं कर पाने से ज्यादा परेशान है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं घर के पास किसी हॉस्टल में रह लूंगा लेकिन अब घर में नहीं रह सकता हूं, लॉकडाउन और नहीं झेल सकता हूं.’’

खेल गतिविधियों के रूकने के कारण चहल सोशल मीडिया के मंचों पर व्यस्त है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी गेंदबाजी की याद आ रही है। मैं जो भी हूं केवल क्रिकेट की वजह से हूं। जिस दिन लॉकडाउन खत्म होगा उस दिन मैं निश्चित रूप से एक गेंद फेंकूंगा.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch