Saturday , May 4 2024

‘दोबारा कहूँगा, राजीव गाँधी हत्यारा था’ – छत्तीसगढ़ में दर्ज FIR के बाद भी तजिंदर बग्गा ने झुकने से किया इनकार

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष शासित राज्यों में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगातार हो रह हमले पर चिंता जताई थी। अब छत्तीसगढ़ में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के ख़िलाफ़ एफआईआर हुई है। तजिंदर बग्गा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को सिखों का हत्यारा बताया था। राजीव गाँधी के खिलाफ उनकी इस टिप्पणी के लिए कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के काँकेर में एफआईआर दर्ज कराई गई।

कॉन्ग्रेस ने आरोप लगाया कि बग्गा ने राजीव गाँधी पर अपमानजनक टिप्पणी की है और साथ हुई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है। काँकेर यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने तजिंदर बग्गा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया। इसकी सूचना ‘यूथ कॉन्ग्रेस’ ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। कॉन्ग्रेस ने साथ ही उन्हें ‘नफरत का वायरस’ करार दिया और कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

तजिंदर बग्गा ने कॉन्ग्रेस की इस घुड़की से डरने से इनकार कर दिया और स्पष्ट कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने लिखा, “राजीव गाँधी एक हत्यारा थे। मैं ये बात दोबारा कह रहा हूँ।” दरअसल, ये सब शुरू हुआ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट से, जिसमें राजीव गाँधी को 3000 मौतों के लिए जिम्मेदार बताया गया था। तजिंदर बग्गा ने कहा कि वो संबित की इस बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते हैं क्योंकि राजीव गाँधी ने 3000 नहीं बल्कि 5000 लोगों को मरवाया।

बाद में संबित पात्रा ने भी तजिंदर बग्गा की इस बात को स्वीकार किया। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा का भी समर्थन बग्गा को मिला। वाधवानी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि बग्गा का बयान विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ाने वाला है और देश में अशांति पैदा करने वाला है। तजिंदर बग्गा ने 1984 में हुए सिख नरसंहार की पीड़ा को याद करते हुए राजीव गाँधी के लिए उक्त बातें कही थीं।

अब उन्होंने अपनी ट्विटर का प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दिया है। उन्होंने दिल्ली में अगस्त 2018 में एक होर्डिंग लगवाया था, जिसमें राजीव गाँधी को ‘मॉब लिंचिंग का जनक’ बताया गया था। उन्होंने उसी होर्डिंग की तस्वीर को अपना ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर लगाया है और कहा है कि वो सच बोलने से पीछे नहीं हटेंगे। सोशल मीडिया पर उन्हें विभिन्न तबके के लोगों ने समर्थन दिया और उनके समर्थन में टॉप ट्रेंड कराया।

बता दें कि तजिंदर बग्गा हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। हारने के बावजूद उन्होंने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प लिया था। जहाँ क्षेत्र के वर्तमान विधायक से लोग निराश हैं, बग्गा कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच उनकी मदद कर रहे हैं। देश के विभिन्न इलाक़ों में लोगों तक राशन पहुँचाने के लिए उन्होंने दिन-रात एक कर दिया। इससे उनकी ख़ूब वाहवाही हुई है। उन्होंने दिल्ली दंगा के पीड़ितों की भी मदद के लिए रुपए जुटाए थे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch