Saturday , November 23 2024

चीन संग तनातनी के बीच LAC पर वायुसेना ने दिखाया दम, सुखोई-30 और मिग-29 ने भरी उड़ान

नई दिल्ली। चीन संग जारी तनातनी (India China Dispute) के बीच भारतीय वायुसेना ने एलएसी पर अपनी ताकत दिखाई. यहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों सुखोई-30, एमकेआई और मिग-29 ने उड़ान भरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे से ठीक दूसरे दिन वायुसेना का यह अभ्यास चीन की नींद उड़ाने वाला है.

इस दौरान वायुसेना के कमांडर्स जोश में नजर आए और उन्होंने कहा कि वह किसी भी चुनौती के तैयार हैं. IAF के एक विंग कमांडर ने कहा. ‘चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हमारे पास संसाधन हैं. चाहे बात मैन पावर की हो या फिर उपकरणों की. वायुसेना सभी तरह की चुनौतियों और सैन्य ऑपरेशन को मदद के लिए पूरी तरह के तैयार है.’

 

वहीं भारतीय वायुसेना में एक स्क्वाड्रन लीडर ने कहा, ‘वायुसेना में हर योद्धा पूरी तरह से तैयार है और सभी तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है. हमारा जोश हमेशा से ऊंचा रहा है और गौरव के साथ आकाश को छू रहा है.’

आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनातनी जारी है. 15 जून को गलवान घाटी में भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन को भी भारी नुकसान का सामना करना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर सैनिकों का हौसला बढ़ाने और जमीनी हालात को जानने के लिए शुक्रवार को लेह दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात भी की थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch