Saturday , November 23 2024

आदित्य चोपड़ा का पुलिस को बयान, ‘एक्टर को दूसरे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने से नहीं रोका’

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर कई मुद्दों पर बहस जारी है और पुलिस भी आत्महत्या के कारणों का पता करने में जुटी है। पुलिस अभी तक फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के बयान भी ले चुकी हैं, जिसमें सामने आ रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत को कई फिल्में ऑफर की गई थी। हाल ही में यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने ने पुलिस को बताया कि प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत सिंह राजपूत को इंडस्ट्री में अन्य फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने से नहीं रोका। बता दें कि आदित्य चोपड़ा से बांद्रा पुलिस स्टेशन में करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी।

चोपड़ा को उन आरोपों के बाद पुलिस की ओर से समन भेजा गया था, जिनमें कहा गया था कि एक्टर प्रोडक्शन हाउस से हुए कॉन्ट्रेक्ट की वजह से संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए थे। इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने यह बयान दिया है कि प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा नहीं किया है और आरोपों को गलत ठहराया है। साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही हैं कि आखिर तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट होने के बाद भी एक्टर ने बीच में प्रोडक्शन हाउस को क्यों छोड़ दिया।

इनके अलावा पुलिस ने सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, दोस्त संदीपसिंह, फिल्म दिल बेचारा की सह-कलाकार संजना संघी, फ़्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, फ़िल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और कई अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं। पुलिस की जांच के बीच कई राजनेताओं और उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने अपील की है कि सुसाइड केस की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch