Wednesday , April 24 2024

अनुच्छेद 370: पहली वर्षगांठ पर PAK उगलेगा जहर, भारत विरोधी एजेंडे का बनाया प्‍लान

अनुच्छेद 370: पहली वर्षगांठ पर PAK उगलेगा जहर, भारत विरोधी एजेंडे का बनाया प्‍लान

पाकिस्तान 5 अगस्त को ‘कश्मीर बंधक दिवस’ के रूप में मनाएगा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 5 अगस्त को ‘कश्मीर बंधक दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. सभी टीवी चैनल, अखबार, वेबसाइट और रेडियो को निर्देश दिया गया है कि वे उस दिन जम्मू कश्मीर में भारत की कथित ज्यादतियों के खिलाफ कार्यक्रम करें.

टीवी चैनलों को भारत के खिलाफ विशेष प्रोग्राम बनाने का निर्देश
वहां के टीवी चैनलों को कश्मीरी मुसलमानों के कथित उत्पीड़न पर स्पेशल प्रोग्राम बनाने का भी निर्देश दिया गया है. पाकिस्तान की इमरान सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि 5 अगस्त को ‘जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन के एक साल’ बताने के बजाय इसे भारत द्वारा गैरकानूनी तरीके से अधिकृत जम्‍मू कश्‍मीर यानी ‘Indian Illegal Occupied Jammu Kashmir (IIOJK)’ का एक साल बताया जाए.

पाकिस्तान की मीडिया के लिए नई शब्दावली जारी की गई
पाकिस्तान सरकार ने टीवी, अखबार, वेबसाइट और रेडियो पर इस्तेमाल करने के लिए नई शब्दावली भी जारी की है. पाकिस्तान ने कहा है कि IOJK (indian occupied jammu kashmir) या IOK (indian occupied kashmir) कहने के बजाय IIOJK कहा जाए. इसी प्रकार ‘गैर कानूनी विलय या विलय’ शब्द के बजाय ‘गैरकानूनी कार्रवाई’ शब्द का इस्तेमाल किया जाए.

‘लॉकडाउन’ के बजाय ‘मिलिट्री बंधक’ कहेगा पाकिस्तान
जम्मू कश्मीर में ‘डेमोग्राफी रि- इंजीनियरिंग’ शब्द कहने के बजाय ‘डेमोग्राफी परिवर्तन’ शब्द कहने का आदेश दिया गया है. चैनलों और अखबारों से कहा गया है कि वे जम्मू कश्मीर में ‘लॉकडाउन’ का एक साल कहने के बजाय ‘मिलिट्री बंधक’ का एक साल शब्द का प्रयोग करें.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch