Friday , April 11 2025

मणिपुर : भाजपा ने हासिल किया विश्‍वास मत, कांग्रेस विधायकों ने सदन में फेंकी कुर्सियां

इम्‍फाल। मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अगुवाई वाली भाजपा की सरकार ने ध्‍वनिमत (voice vote) से विश्‍वास मत (vote of trust) हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बहुमत परीक्षण के दौरान भाजपा के 28 जबकि कांग्रेस के 16 एमएलए मौजूद थे। आठ कांग्रेस विधायक अनुपस्थित थे। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के विश्‍वास मत हासिल करने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन की गरिमा को तार तार करते हुए वेल में कुर्सियां फेंकी और प्रदर्शन किया। बता दें कि कांग्रेस के अवि‍श्‍वास प्रस्‍ताव पर सोमवार को एक दिन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch