Saturday , November 23 2024

IPL 2020 के स्पॉन्सर का फैसला 18 अगस्त को, चार महीने के लिए होगा करार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को आइपीएल के आगामी सत्र के मुख्य प्रायोजक के लिए निविदाएं बुलाई। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह आइपीएल के नए मुख्य प्रायोजक के साथ करार साढ़े चार महीने के लिए होगा और यह जरूरी नहीं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ही अधिकार दिए जाएं।

UAE में इस साल सितंबर और नवंबर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के टाइटिल प्रायोजक के लिए बीसीसीआइ ने निविदाएं मंगवाई है और इसकी जानकारी सोमवार को दी। कुछ दिन पहले ही विरोध की वजह से चीनी मोबाइल कंपनी ने प्रायोजक से नाम वापस लिया था और बीसीसीआई ने करार खत्म करने की घोषणा की थी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch