Friday , April 19 2024

यूपी में अब तक 13 माननीय हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जहां शनिवार को पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,19,457 पहुंच गई है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो शनिवार को मंत्री सतीश महाना कोरोना की गिरफ्त में आने वाले 13वें मंत्री बन गए हैं।

सतीश महाना का ट्वीट

सतीश महाना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि डाक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेट हो गए हैं। सतीश महाना ने अपने सहयोगी और बाकी मिलने जुलने वालों को चेताया कि पिछले कुछ दिनों में सम्पर्क में आने वाले सभी लोग अपनी कोरोना जांच करा लें। सतीश महाना यूपी सरकार में औद्योगिक मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है।

यह मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

योगी सरकार के अब तक कुल 13 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सतीश महाना से पहलने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और सिद्धार्थनाथ सिंह शामिल हैं। जबकि कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch