Saturday , May 4 2024

जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ खेली T20I की सबसे बड़ी पारी, इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर की नाबाद 83 रन की पारी के दम पर मेहमान टीम ने भारत को तीसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले मैच में भी भारत को 8 विकेट से हराया था और तीसरे मैच में भी फिर से उसने टीम इंडिया को इतने ही विकेट से हराया। दूसरे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हार मिली थी, लेकिन इंग्लैंड ने फिर से वापसी की और इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

बटलर ने मोर्गन को पीछे छोड़ बना डाला नया रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जोस बटलर से पहले भारत के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम पर दर्ज था। इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ 71 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस मुकाबले में बटलर ने 52 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली और मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। अब वो इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

जोस बटलर की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार सबसे बड़ा स्कोर

83* विरुद्ध भारत (2021)

77* विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (2020)

73* विरुद्ध श्रीलंका (2016)

69 विरुद्ध भारत (2018)

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने तीसरे मैच में विराट की नाबाद 77 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे और फिर इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch