Thursday , December 12 2024

संसद में विपक्ष एकजुट:हंगामे के बाद राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित, पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों पर कंबाइन्ड स्ट्रैटजी बनाई जा रही

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्ष का संसद में हंगामा जारी है। बुधवार को राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इसके बाद कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित हो गई। इन दोनों मुद्दों पर मंगलवार को भी राज्यसभा और लोकसभा में शोर-शराबा हुआ। संसद में समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों की एक अहम मीटिंग हो रही है। मीटिंग में कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी मौजूद हैं।

कल 9 बार बाधित हुई थी कार्रवाई
मीटिंग में पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन पर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता इस दौरान आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। इससे पहले बीते दिन लोकसभा में इन्हीं मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ था। इस वजह से सदन की कार्यवाही को 9 बार स्थगित करना पड़ा था।

बीते दिन हंगामे की भेंट चढ़ी कार्यवाही

  • इससे पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसद वेल की तरफ बढ़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वे पेगासस विवाद पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे थे। इसके चलते सदन की कार्यवाही 4 बार स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान हंगामे के बीच ही राज्यसभा में मरीन एड टू नेविगेशन बिल-2021 पास कर दिया गया।
  • लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। दिनभर में 9 बार कार्यवाही स्थगित करने के बाद जब 10वीं बार शुरू हुई तो विपक्ष ने खेला होबे के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

विपक्ष का आरोप- देश में तानाशाही चल रही
पेगासस मामले में राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि IT एक्ट के मुताबिक सर्विलांस के लिए इजाजत लेनी पड़ती है। इस सरकार ने पेगासस के जरिए जासूसी की इजाजत दी है। जजों, आर्मी अफसरों, पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवाई गई है। दुनिया के किसी लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है। देश में तानाशाही चल रही है। मोदी जी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से हल करने के लिए तैयार नहीं हैं। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। हम सभी इस मुद्दे पर लड़ने जा रहे हैं।

पहले हफ्ते में सिर्फ 4 घंटे हुआ कामकाज
मानसून सत्र के पहले हफ्ते में संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी मामले के साथ कई दूसरे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया। पिछले सप्ताह के दौरान सिर्फ मंगलवार को राज्यसभा में चार घंटे सामान्य ढंग से कामकाज हो पाया, जब कोरोना के चलते देश में बने हालात को लेकर सभी दलों के बीच आपस में बनी सहमति के आधार पर चर्चा हुई थी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch