Friday , November 22 2024

अमेरिकी हवाई हमले में अफगानिस्तान के कपिसा में 11 तालिबानी आतंकी ढेर

काबुल। अफगानिस्तान में यूएस फोर्स द्वारा कम से कम 11 तालिबानी आतंकी  को मार गिराया गया है। टोलो न्यूज ने बताया कि आज सुबह कपिसा प्रांत के निजरब जिले में अमेरिकी फोर्स द्वारा किए गए बी-52 हवाई हमले में तालिबान के कम से कम 11 आतंकी मारे गए हैं। प्रंतीय पुलिस प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।

jagran

अफगानी सेना और तालिबानी लड़कों के बीच जंग जारी

बता दें कि अफगानी सेना और तालिबानी लड़ाकों के बीच की जंग लगातार जारी है, लेकिन बीते दो दिनों में तालिबान की ओर से हमला और भी तेज़ कर दिया गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने पांच प्रांतीय राजधानियों को अपने कब्जे में ले लिया है। बीते दिन अफगानिस्तान के सारे-इ-पुल (Sar-e Paul) पर भी कब्जा कर लिया है। यहां से कुछ वक्त पहले ही अमेरिकी और नाटो फोर्स वापस गई है, जिसके बाद तालिबान ने अपना हमला तेज कर दिया है।

कुंदुज पर कब्जा करने के लिए लड़ रहा तालिबानी

इसके साथ ही तालिबान उत्तरी कुंदुज प्रांत की राजधानी कुंदुज शहर पर नियंत्रण के लिए भी लगातार लड़ रहा था। रविवार को उन्होंने अपना झंडा शहर के मुख्य चौराहे पर लगा दिया। बात दें कि कुंदुज पर कब्जा करने के बाद तालिबान क लिए यह बढ़त होगी। दरअसल, यह देश के बड़े शहरों में शुमार है जिसकी आबादी करीब 3.40 लाख मानी जाती है है। सर-ए-पुल की प्रांतीय परिषद के प्रमुख रहमानी ने बताया कि सूबे की राजधानी कई हफ्ते से तालिबान की घेराबंदी में है और अतिरिक्त सैन्य सहायता भेजी नहीं जा सकी है।

मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए अमेरिकी  रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से की बातचीत

वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ फोन पर चर्चा की। इस दौरान अफगानिस्तान में तालिबान के चलते पैदा हुए हिंसक माहौल को लेकर दोनों देशों ने चर्चा की।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch