Friday , November 22 2024

J-K: श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर BSF के काफिले पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है. आतंकियों ने गुरुवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के काफिले पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि तीन आतंकी फंसे हुए हैं.

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी से हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है. कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दो दिन पर CRPF पर हुआ था हमला

आतंकियों ने दो दिन पहले 10 अगस्त को CRPF की पार्टी पर हमला किया था. इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया था. आतंकियों ने ये हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के क्रालचेक इलाके में हुआ था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch