Friday , November 22 2024

नीतीश की पार्टी में क्या चल रहा है, आरसीपी के पटना आने से पहले जहानाबाद जा रहे उपेन्द्र कुशवाहा

पटना। बिहार में सत्ताधारी जदयू के भीतर खेमेबाजी आखिरकार सामने आ ही गई, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के पटना आने की खबरों के बीच चर्चा में आने के साथ ही इसे लेकर चल रही गहमा-गहमी अब सतह पर आ गई है, केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह आज पहली बार बिहार आ रहे हैं, इसे लेकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को उनके स्वागत का निर्देश दिया है, लेकिन कई वरिष्ठ नेताओं को इसकी खबर तक नहीं दी गई, इनमें से एक उपेन्द्र कुशवाहा हैं, आरसीपी के पटना में भव्य स्वागत की खबरों के बीच कुशवाहा ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, कि उन्हें पार्टी की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है, साथ ही वो आज जहानाबाद जा रहे हैं।

कुशवाहा गायब
जदयू के इकलौते केन्द्रीय मंत्री अब से कुछ देर बाद पटना पहुंचने वाले हैं, रिपोर्ट के मुताबिक वो दिल्ली एयरपोर्ट के लिये निकल चुके हैं, पटना में उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही है, पटना एयरपोर्ट पर आरसीपी सिंह के समर्थक ढोल-नगाड़े के साथ पहुंच रहे हैं, इस बीच उनके पटना पहुंचने से चंद घंटे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा का ये बयान नीतीश कुमार की पार्टी में चल रही खेमेबाजी की खबरों को बल दे रहा है, साथ ही आरसीपी के समर्थन में लगाये जा रहे पोस्टर में भी कुशवाहा और ललन सिंह की तस्वीर गायब रहने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर पोस्टर में दिखी, लेकिन कुशवाहा तब भी गायब ही रहे।

कोई जानकारी नहीं
यही वजह है कि आज जब उपेन्द्र कुशवाहा ने निजी चैनल के रिपोर्टर ने बात की, तो उन्होने दो टूक लहजे में कहा कि पार्टी ऑफिस की ओर से उन्हें आरसीपी सिंह के आने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, कुशवाहा ने कहा मुझे इस बात की जानकारी नहीं मिली है, और ना कोई लेटर आया है, तो मैं कैसे शामिल हो सकता हूं, मुझे एक कार्यक्रम में जहानाबाद जाना है।

गुटबाजी पर क्या कहा
जदयू के भीतर गुटबाजी को लेकर भी उपेन्द्र कुशवाहा ने बात की, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जदयू के भीतर गुटबाजी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में जो लोग गुटबाजी के फेर में पड़ेंगे, नुकसान उन्हीं का होगा, आरसीपी सिंह के स्वागत में बने बैनर-पोस्टर से ललन सिंह की तस्वीर गायब रहने पर उन्होने कहा कि ये बर्दाश्त के बाहर है, ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनकी जो भूमिका है, वो सबको पता है, बावजूद इसके ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch