Thursday , November 14 2024

बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का जदयू का खुला ऐलान, आर-पार के मूड में नीतीश की पार्टी

बिहार में एक साथ सरकार चला रहा जदयू और बीजेपी यूपी में आमने-सामने हैं, जदयू के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल का कहना है कि उनकी पार्टी यूपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर हम अकेले लड़े, तो यूपी में बीजेपी का हाल 2012 जैसा कर देंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर नजर

आपको बता दें कि जदयू की ओर से बीते कुछ दिनों में इसी तरह के बयान आये हैं, पार्टी खुद को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा करने की कोशिश में हैं, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिये एक बार फिर प्रोजेक्ट किया जाने लगा है, इस बीच अब ये बयान आया है, रविवार को जब जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई, तो उसमें नीतीश कुमार ने भी साफ कहा, कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है, हर नेता को राज्यों का दौरान करना चाहिये, और वो खुद भी इसके लिये तैयार हैं।

विधानसभा चुनाव पर नजर

जदयू की ओर से इस बार मणिपुर और यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का प्लान है, पार्टी की कोसिश है कि वो यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन कर ले, ताकि अरुणाचल प्रदेश जैसी स्थिति पैदा ना हो, हालांकि गठबंधन ना होने की स्थिति में जदयू अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है।

क्या था 2012 का हाल

मालूम हो कि बीजेपी 2012 विधानसभा चुनाव में 50 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी, 2012 में यूपी में समाजवादी पार्टी की आंधी आई थी, अखिलेश यादव पहली बार सीएम बने थे, यूपी में तब बीजेपी को सिर्फ 47 सीटें मिली थी, हालांकि 2012 और 2021 में काफी अंतर है, आज यूपी में बीजेपी के पास 300 से ज्यादा विधायक हैं, पार्टी के पास 60 से ज्यादा सांसद हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch