Thursday , December 12 2024

4 सितंबर, शनिवार का राशिफल: इच्‍छाओं पर नियंत्रण है जरूरी, वृश्चिक सौ बार सोच कर करें काम

मेष राशि
मानसिक रूप से परेशान रहेंगे, भावुक हो सकते हैं । वाणी पर संयम रखना आवश्‍यक है । मां का स्‍वास्‍थय बिगड़ सकता है । गाड़ी चलाते हुए अपना ध्‍यान रखें ।
वृषभ राशि
तन और मन से आनंद की प्राप्ति होगी, उत्‍साह बढ़ेगा । परिवार के साथ समय बिताएंगे । आर्थिक मसलों को लेकर चर्चा होगी ।
मिथुन राशि
बिना देरी के काम पूरे होंगे । नौकरी में खुशखबरी मिलेगी । दोस्‍तों के साथ दिन गुजार सकते हैं, प्‍यार मिलने की संभावना । किसी से मुलाकात हो सकती है ।
कर्क राशि
उत्‍साह में बीतेगा आज का दिन, कहीं यात्रा करने जा सकते हैं । मनपसंद भोजन मिलेगा । नौकरी में प्रमोशन के बन रहे हैं योग ।

सिंह राशि

भावुक होने के कारण मन विचलित रहेगा । विवाद से बचना होगा । अदालती कामों में देरी हो सकती है । विवेक और संयम का साथ दें । खर्च हो सकता है ।
कन्‍या राशि
खुशी में बीतेगा पूरा दिन, महिला मित्रों के साथ आनंद मनाएंगे । किसी सुंदर, मनोहर स्थल पर जा सकते हैं । संतान की ओर से सुख मिलेगा ।
तुला राशि
बहुत शुीज्ञ है आज का दिन, परिजनों से मुलाकात होगी । बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं । प्रमोशन के योग बन रहे हैं । पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी । माता से लाभ होगा।
वृश्चिक राशि
नौकरी या व्यावसायिक जगह पर थोड़ा संभलकर रहें । आलस आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है । संतानों की वजह से परेशान होंगे ।

धनु राशि

नया काम शुरू ना करें, वाणी और व्यवहार पर संयम आवश्‍यक है । स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें । धन का खर्च आज बढ़ सकता है । ईश्‍वर का ध्‍यान करें ।
मकर राशि
आज आपका दिन शुभ होगा, व्यावसायिक क्षेत्र में व्‍यापार वृद्धि होगी । मान-सम्‍मान बढ़ेगा । आपको यश की प्राप्ति होगी ।
कुंभ
मन चंचल रहेगा, इस पर लगाम रखें । आज वाद-विवाद में ना ही पड़ें तो अच्‍छा । लोगों की कही बातों पर ध्‍यान देने की जरूरत नहीं ।
मीन राशि
क्रिएटिव लोगों के लिए संभावनाओं भरा दिन । साहित्‍य से जुड़े काम में लाभ मिलने वाला है । विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch