Saturday , November 23 2024

Russia-Ukraine War: ‘अब बचा लो मोदी जी’… रूस से जंग के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने लगाई गुहार

शक्तिरमन सिंह, सुनील मद्देशिया, प्रणव नाथ सिंह यादव यूक्रेन में फंसे

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच वहां कई भारतीय छात्र फंसे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे छात्र अपने परिवार वालों से वहां का दर्द बयां कर रहे हैं. यहां परिजन भी बेहद परेशान हैं. देवरिया में रहने वाले तीन MBBS के छात्रों के परिवार ने भारत सरकार से  बच्चों की घर वापसी की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि उन्हें मोदी जी से उम्मीद है कि वो हमारे बच्चों की सकुशल वापसी करवाएंगे. वहीं बच्चों की आस भी पीएम मोदी से है. कई छात्र वीडियो जारी की कह रहे हैं मोदी जी बचा लीजिए.

छात्रों को एयरपोर्ट में घुसने नहीं दिया 

प्रणव का एमबीबीएस का चौथा साल है. उसके पिता सुरेंद्र यादव बलिया जिले के एक अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट है. प्रणव की छोटी बहन आकांक्षा की शादी इसी दिसंबर महीने में हुई थी. जिस समय वो घर आया था और तीन फरवरी को वापस  यूक्रेन लौट गया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch