अहमदाबाद। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में चुनाव जीतने पर बेहतर और मुफ्त शिक्षा-इलाज की व्यवस्था करने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा तो मनीष सिसोदिया ने अपने उस आरोप को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी से उन्हें ऑफर दिया गया। उनसे जब ऑफर देने वाले का नाम पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं देते हुए इशारों में बात कही और भाजपा से ही नाम पूछने को कहा। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के लिए भारत रत्न देने की मांग की।
सिसोदिया से जब उनके दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेरे लिए भी हैरानी की बात थी। इसके दो हिस्से थे। पहला यह कि सारे केस खत्म कर दिए जाएंगे। दूसरा कि आप तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाइए आपको सीएम बना देंगे, क्योंकि मेरे पास कोई कैंडिडेट नहीं है। मैंने कहा कि जो सीबीआई और ईडी केस चल रहे हैं, यह तो मैं जानता हूं कि सब फर्जी हैं, क्योंकि मैं कट्टर ईमानदार हूं। आप इनकी धकमियां नहीं दे सकते हैं।
रही सीएम बनाने की बात मैंने साफ किया कि मेरा सपना सीएम बनना नहीं है। मैं राजनीति में सपना लेकर आया हूं कि दिल्ली के हर बच्चे को शानदार एजुकेशन मिले। अब देश के हर बच्चे को शानदार एजुकेशन देना चाहता हूं। यह सपना सिर्फ केजरीवाल ही पूरा कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल मेरे राजनीतिक गुरु हैं। उन्हीं के आदेश पर काम करता हूं।”
जब सिसोदिया से पूछा गया कि क्या वह नाम बता सकते हैं तो उन्होंने कहा, ”जिन्होंने मैसेज दिया, उन्होंने मुझे कहा कि पश्चिम बंगाल में शुवेंदु अधिकारी को हमने ही जॉइन कराया था, हेमंत बिस्वा सरमा को हमने ही जॉइन कराया था, नारायण राणे को हमने ही जॉइन कराया था। आप भी पूरा भरोसा रखिए। आप पूछ लीजिए (बीजेपी से) उन लोगों को किसने जॉइन कराया था। यह तो वे लोग ही बताएंगे ना कि उन्हें किसने जॉइन कराया था।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”जिस व्यक्ति को पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था सौंप देनी चाहिए। जिस व्यक्ति ने 5 साल के अंदर करिश्मा करके दिखा दिया, मौजूदा रवायती पार्टियां जो 70 साल में वह 5 साल में कर दिया, जिस व्यक्ति ने सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया, उस व्यक्ति पर सीबीआई की रेड कराते हो, शर्म नहीं आती। ऐसे व्यक्ति को तो भारत रत्न मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री को बुलाना चाहिए, कि जो भी पार्टी हो, पार्टीबाजी थोड़ी करनी है, देश का विकास करना है, मनीष जी बैठिए बताइए कैसे शिक्षा व्यवस्था ठीक करनी है।” उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पर सीबीआई रेड से राजपूत, ब्राह्मण, बनिए, अमीर, गरीब, महिलाएं, बुजुर्ग सभी नाराज हैं।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।