Saturday , November 23 2024

आज से शुक्र राशि इन राशियों के खोलेंगे नसीब, 23 दिनों तक बीतेगा शानदार दिन

भौतिक सुख, प्रेम देने वाले शुक्र ग्रह आज से सिंह राशि में रहेंगे, शुक्र का सिंह राशि में गोचर काफी अहम माना जा रहा है, सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, सूर्य पहले से ही अपनी राशि में मौजूद हैं, वहीं शुक्र 31 अगस्त से 23 सितंबर तक इस राशि में रहेंगे, इस दौरान शुक्र लोगों की आर्थिक स्थिति, सुख-सुविधाओं, लव लाइफ को प्रभावित करेंगे, ज्योतिषी के मुताबिक शुक्र का सिंह राशि में गोचर 5 राशियों के लिये शुभ होने वाला है, आइये जानते हैं कि वो कौन लकी राशियां हैं। जिसको इनका परिवर्तन खूब लाभ देगा।

मेष- शुक्र गोचर इस राशि को करियर में तरक्की देगा, इन जातकों को कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है, यदि पार्टनर से झगड़ा ना करें, तो लव लाइफ अच्छी रहेगी, संतान सुख पाने की इच्छा पूरी हो सकती है, आर्थिक लाभ होगा, सुख-सुविधाएं बढेगी, पुरानी कोई इच्छा पूरी हो सकती है, सिंगल जातकों को पार्टनर मिलने के योग हैं।
वृषभ- शुक्र का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों को खास रुप से फल देगा, कि इस राशि के स्वामी शुक्र ही हैं, जीवन में धन, वैभव, ऐशो-आराम बढेगा, गाड़ी या फिर कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं, मां से रिश्ते बेहतर होंगे, परीक्षा-इंटरव्यू में सफलता मिलेगी, लोन मिल सकता है, धन लाभ होगा, इनकम बढेगी।

सिंह- शुक्र इसी राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इन जातकों के जीवन में खुशियां बढेगी, वर्कप्लेस पर आपका प्रभाव बढेगा, मान-सम्मान में बढोतरी होगी, लव लाइफ, मैरिड लाइफ खुशहाल होगी, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, करियर में अच्छे मौके मिलेंगे, कुल मिलाकर हर लिहाज से ये पीरियड शानदार रहेगा।

तुला- तुला के स्वामी भी शुक्र हैं, लिहाजा शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों को बेहद शुभ फल देगा, रुके काम तेजी से बनेंगे, इनकम बढेगी, कहीं से अचानक पैसा मिलेगा, करियर के लिये भी ये समय अच्छा रहेगा, प्रेम के मामले में भी ये समय अच्छा है, बच्चों से कोई सुख मिल सकता है।

कुंभ- इस राशि को भी शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ फल देगा, इन जातकों के वैवाहिक रिश्ते अच्छे होंगे, यदि कोई समस्या थी, तो वो दूर हो जाएगी, सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा, लव लाइफ को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं, व्यापारियों का काम अच्छा चलेगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch