बिहार में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद जहां जदयू नेताओं के हमले तेज हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी भी जदयू को करारा जवाब देने में जुटी है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा है.
बता दें कि बीते दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी कर कहा था कि बीजेपी के नेता अमित शाह की रैली के लिए लोगों से और सरकारी अधिकारियों से चंदा मांग रहे हैं. इसके अलावा ललन सिंह ने अमित शाह पर भी निशाना साधा. इस मामले के वीडियो वायरल होने लगे. इसके बाद बीजेपी की ओर से सुशील मोदी ने ललन सिंह पर करारा वार किया.
सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कौन और किस आंदोलन से निकले हैं. हमने तो आपका नाम 1995 में पहली दफा सुना था. सुशील मोदी ने कहा कि ललन जी आप भूल गए कि आप 43 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह 1300 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
‘अमित शाह की सफल रैली से महागठबंधन निराश’
सुशील मोदी ने आगे कहा कि महागठबंधन के नेता ये आशंका जता रहे थे कि अमित शाह के सीमांचल दौरे से दो संप्रदायों के बीच तनाव होगा, लेकिन इन लोगों को रैली की सफलता से घोर निराशा हुई है. सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह ने अपने भाषण में न हिंदू का नाम लिया, न मुसलमान का. इससे बौखला कर जनता दल यूनाइटेड के नेता अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि ललन आप भूल जाते हैं, आप एक बार भी एमएलए का चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाए. अमित शाह पांच बार के विधायक हैं. एक बार तो डेढ़ लाख वोट से चुनाव जीते थे. लोकसभा का चुनाव 5.5 लाख वोट से जीते हैं. आप तीन बार सांसद बने तो भाजपा की कृपा से बने हैं. अगर बीजेपी नहीं होती तो आप एमपी नहीं बनते. आप 2014 में अकेले लड़े तो 1 लाख वोट से चुनाव हार गए.
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।