Friday , November 22 2024

जामिया के दो गुटों में भिड़ंत: जलाल ने अस्पताल में घुसकर नोमान अली को गोली मारी, छात्र अस्पताल में भर्ती

दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों में लड़ाई हो गई। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ भी एक छात्र पर गोली चलाई गई। फिलहाल पीड़ित को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार (29 सितंबर 2022) की देर शाम पुलिस को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। इसमें कुछ छात्र घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया।

दिल्ली पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक एक गुट के छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा था कि यहाँ फिर से दूसरे गुट के छात्र आ पहुँचे और फिर उनके द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। इसी फायरिंग के दौरान एक छात्र को एक गोली छूकर निकली गई, उसके बाद छात्र को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला

इस मामले में पुलिस ने मीडिया एजेंसी को बताया कि रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्रों के दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। इसमें यूपी के मेरठ जिले के निवासी छात्र 26 वर्षीय नौमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट आ गई। उसे इलाज के लिए दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल पहुँचाया गया।

गौरतलब है कि दिल्ली के जामिया इलाके में 19 सितंबर से 17 नवंबर तक धारा 144 लगाई गई थी। इस दौरान जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को सर्कुलर जारी कर कहा गया था कि छात्र कैंपस के अंदर या बाहर समूह में इकट्ठा ना रहें। इसमें छात्रों को यह भी कहा गया कि यदि कोई छात्र कानून तोड़ेगा तो यूनिवर्सिटी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch