ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन का जलवा देखने को मिला है. लाबुशेन ने कैरेबियाई गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहली पारी में 204 रन बना डाले. 28 वर्षीय मार्नस लाबुशेन ने अपनी 350 गेंदों की इस पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया. लाबुशेन के छोटे से टेस्ट करियर का यह आठवां शतक रहा.
जब मुकाबले के दूसरे दिन लाबुशेन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तो स्टैंड्स में एक शानदार नजारा देखने को मिला. लाबुशेन की वाइफ रिबेका अपनी नवजात बेटी हैली को गोद लिए इस डबल सेंचुरी को सेलिब्रेट करते हुए दिखीं. हालांकि लाबुशेन दोहरा शतक जड़ने के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. लाबुशेन को कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने जोशुआ डिसिल्वा के हाथों कैच कराया.
रिबेका अपनी बेटी को लेकर पहले दिन का खेल देखने भी आई थीं. जब लाबुशेन ने पहले दिन शतक बनाया था तब भी उनकी वाइफ को सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था. मार्नस लाबुशेन ने इस इनिंग को अपनी नवजात बेटी के नाम समर्पित किया था. लाबुशेन ने पहले दिन की समाप्ति के बाद कहा था, मेरी पत्नी और मेरी बेटी हैली ने पर्थ की यात्रा की. यह क्रिकेट में उसका पहला दिन है और उनके सामने ऐसा स्कोर बनाना काफी अच्छा था.
मार्नस लाबुशेन और रिबेका 26 मई 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की पहली मुलाकात ब्रिस्बेन के गेटवे चर्च में हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह फ्रेंडशिप प्यार में बदलने लगी. दोनों की बेटी हैली का जन्म 20 सितंबर 2022 को हुआ था. क्रिकेट मैचों के दौरान अक्सर रिबेका स्टेडियम में रहकर अपने हसबैंड का हौसला बढ़ाती हुई नजर आती हैं.
स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा शतक
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने भी शतकीय पारी खेली है. अपना 88वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ ने इस शानदार इनिंग के साथ ही महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में स्मिथ से ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और मैथ्यू हेडन के नाम पर हैं. पोंटिंग के नामपर 168 टेस्ट मैचों में कुल 41 शतक हैं. वहीं स्टीव वॉ ने 32 (168 टेस्ट) और हेडन ने 30 (103 टेस्ट) शतक लगाए थे.
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।