Sunday , March 26 2023

अब मोहन भागवत के आँख को भी चुभने लगे ब्राह्मण…..!

‘भगवान के सामने कोई जाति-वर्ण नहीं, जाति श्रेणी पंडितों ने बनाई,’ कास्ट सिस्टम पर बोले भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. भागवत ने कहा कि हमारे समाज के बंटवारे का ही फायदा दूसरों ने उठाया. इसी का फायदा उठाकर हमारे देश में आक्रमण हुए और बाहर से आये लोगों ने फायदा उठाया. हिन्दू समाज देश में नष्ट होने का भय दिख रहा है क्या? यह बात आपको कोई ब्राह्मण नहीं बता सकता, आपको समझना होगा. हमारे आजीविका का मतलब समाज के प्रति भी जिम्मेदारी होती है. जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा, या कोई अलग कैसे हो गया?

‘संत रोहिदास शास्त्रार्थ में ब्राह्मणों से भले नहीं जीत सके…’

संत रोहिदास, तुलसीदास, कबीर, सूरदास से ऊंचे थे, इसलिए संत शिरोमणि थे. संत रोहिदास शास्त्रार्थ में ब्राह्मणों से भले नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने लोगों के मन को छुआ और विश्वास दिया कि भगवान हैं. पहले सत्य, करुणा, अंतर पवित्र, सतत परिश्रम और चेष्टा यह 4 मंत्र संत रोहिदास ने समाज को दिए. संत रोहिदास ने कहा- धर्म के अनुसार कर्म करो. पूरे समाज को जोड़ो, समाज के उन्नति के लिए काम करना- यही धर्म है. यह उन्होंने बताया. सिर्फ अपने बारे में सोचना और पेट भरना ही सिर्फ धर्म नहीं है.

भागवत ने कहा कि यही वजह है कि संत रोहिदास के समाज के बड़े-बड़े लोग उनके भक्त बने. आज की परिस्थिति को ध्यान दीजिए. किसी भी हाल में धर्म ना छोड़िए. संत रोहिदास समेत जितने भी बुद्धजीवी हुए, उन सभी का कहने का तरीका कुछ भी हो लेकिन मकसद हमेशा एक रहा- धर्म से जुड़े रहो. हिन्दू और मुसलमान सभी एक ही हैं.

‘धर्म को विद्वेष नजर से ना देखो, गुनी बनो’

उन्होंने कहा- काशी का मंदिर टूटने के बाद शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को पत्र लिखा और कहा- हिन्दू हो या मुस्लिम, हम सभी हम ईश्वर के एक ही बच्चे हैं. अगर यह आपको अमान्य होगा तो उत्तर में आपसे युद्ध करने के लिए आना पड़ेगा. समाज और धर्म को द्वेष के नजर से मत देखो. गुनी बनो, धर्म का पालन करो. समाज में आज जो बेरोजगारी बढ़ रही है, उसमें भी काम को लेकर बड़ा-छोटा समझना भी एक बड़ी वजह है. संत रोहिदास ने कहा कि लगातार कोशिश करते रहो. समाज जरूर बदलेगा. लोगों की सोच बदलेगी. आज दुनिया में भारत को सम्मान से देखा जाता है. उसकी वजह ही समाज को साथ लेकर चलना होगा. यह संत रोहिदास ने बताया.

‘संत शिरोमणि हैं रविदास महाराज’

भागवत ने कहा कि दुनिया में प्रतिष्ठा, बल, भविष्य में कोई संभावना… इन सभी में हमारा देश तरक्की कर रहा है. लेकिन यह सब संभव होने के लिए आज-कल रोडमैप शब्द इस्तेमाल किया जा रहा है. वो रोडमैप मूल से लेकर शिखर तक सर्वांगीण विचार करते हुए किसी ने सामने रखा तो वो हैं- संत रविदास महाराज. वो संत शिरोमणि हैं. यह सिर्फ हम नहीं कहते, उनके समकालीन संतों ने जो वर्णन किया है. उन्होंने संत रोहिदास को संत शिरोमणि कहा है. उनके कार्यों को और उनके परिणामों को देखकर कहा है.

‘संत रोहिदास ने समाज में समानता और समरसता बनाने का किया’

उन्होंने कहा- यह हमारा भारत देश, हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार चलकर बड़ा बने और वो दुनिया का कल्याण करे. आज हमारी ऐसी स्थिति है कि हम ऐसा कुछ कर सकते हैं ऐसा सपना हम देख सकते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.