Thursday , March 30 2023

GIS 2023: PM Modi ने किया यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, अंबानी, बिडला व महिंद्रा जैसे बड़े कारोबारी मौजूद !

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ के वृंदावन योजना क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के जीएमडी मुकेश अंबानी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में अपने विचार भी रखेंगे। तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष कारोबारी नेता और अन्य शामिल होंगे जो भाग लेंगे। राज्य सरकार ने तीन दिवसीय आयोजन के लिए लखनऊ हवाई अड्डे और जिला मुख्यालय के पास स्थित वृंदावन योजना में खाली पड़ी जमीन पर व्यवस्था की है। अधिकारियों ने कहा कि 25,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक हैंगर लगाए गए हैं।

लखनऊ में आयोजन की तैयारी लगभग दो महीने पहले शुरू हो गई थी। कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़कों को सजाया गया है। शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, लोहिया पथ और समतामूलक चौराहा से शहीद पथ की ओर जाने वाली सड़क पर विभिन्न स्थानों पर सड़कों की मरम्मत और विस्तार किया जा रहा है। लखनऊ पुलिस आयुक्तालय ने आयोजन के लिए वृंदावन योजना की ओर जाने वाली सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात किया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.