Sunday , March 26 2023

‘आशिक को बताती थी भाई, मुझे देती थी स्लो पॉइजन और…’, पति ने सुसाइड नोट में लिखीं पत्नी की करतूतें

मध्य प्रदेश के इंदौर में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें जान देने वाले शख्स ने पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र किया है.

थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले हितेश पाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें उसने लिखा, “मेरी पत्नी नीतू पाल के कृष्णा राठौर से अवैध संबंध हैं. यह लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. कई बार दोनों को पकड़ चुका हूं. नीतू घर में तंत्र-मंत्र भी करती है. पिछले दिनों नीतू को कृष्णा के साथ गार्डन में पकड़ा था.”

‘मुझसे कहती थी कि ये मेरा भाई है’

कहा कि, “एक अन्य महिला भी इस मामले में सहयोगी है. उसका नाम रानी उदासी है. नीतू और कृष्णा की व्हाट्सएप चैट पर मैं पिछले कुछ दिनों से नजर रख रहा था. मुझे चैट से यह भी जानकारी मिली कि गार्डन में मिलने के बाद नीतू कृष्णा के रूम में जाती थी. वो कृष्णा को महंगे गिफ्ट दिया करती थी. मुझसे कहती थी कि ये मेरा भाई है और पैसे का लेनदेन करती थी. हद तो तब हो गई जब नीलू ने कुछ दिन पहले अपने आशिक कृष्णा को एक बड़ी कार गिफ्ट की. ये कार नीलू के नाम पर है.”

‘इसकी वजह से मैं सुस्त रहने लगा’

उसने आगे लिखा कि नीतू, कृष्णा और रानी मिलकर घर में तंत्र-मंत्र करते थे. पिछले 1 साल से स्लो पॉइजन दे रहे थे. इसकी वजह से मैं सुस्त रहने लगा. मेरा पूरा शरीर काला पड़ गया है. ये सब पोस्टमार्टम में पता चल जाएगा. पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन सबकी चैट खंगाली जाए और सजा दी जाए.

‘मेरी मौत के जिम्मेदार यही तीन लोग हैं’

ये भी कहा कि पत्नी ने उसे कुछ खिलाकर पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली है. मरने के बाद उसके बेटे युवराज और माता-पिता को ये प्रॉपर्टी दे दी जाए. वो मुझे मारना चाहती थी. तभी उसने सभी जगह नॉमिनी में अपना नाम डलवाया है. मेरी मौत के जिम्मेदार यही तीन लोग हैं.

‘बेटे और परिवार की मदद करें’

मृतक ने सुसाइड नोट में कई और बातों का भी जिक्र किया है. साथ ही कुछ लोगों को धन्यवाद भी दिया है और निवेदन किया है कि उसके बेटे और परिवार की मदद करें. जांच अधिकारी बीएस कुमरावत का कहना है कि आत्महत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है. म्रतक की पत्नी के अवैध संबंध की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.