Monday , October 7 2024

‘CM आवास के बाहर बम है’, एक फोन कॉल से लखनऊ में हड़कंप, जांच में फर्जी निकला मामला

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन फानन में बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. बम की सूचना मिलने का बाद चप्प-चप्पे पर छानबीन की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फोन कर बम की सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर  LIU टीम पहुंच गई. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch