Saturday , November 23 2024

G-20: अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत 7 देशों ने मोदी सरकार को दिया एक और झटका?

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में चल रहे जी-20 की बैठक में भारत को एक और झटका लगा है. सूत्रों के अनुसार, ग्रुप ऑफ सेवन (G-7) के देशों ने रूस से तीखे मतभेदों के कारण ‘फैमिली फोटो’ में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इससे पहले यूक्रेन मुद्दे पर मतभेद होने के कारण निजी कारणों का हवाला देते हुए जापान और दक्षिण कोरिया जैसे अहम देशों के विदेश मंत्री बैठक में ही आने से इनकार कर चुके हैं.

जी-7 देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, जी-7 ने यह निर्णय यूक्रेन में जारी रूस के हमले और रूस से तीखे मतभेदों के कारण लिया है.

रूस को अलग-थलग करने की कोशिश

सूत्रों के अनुसार, जी-7 देशों ने यह फैसला किया है कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जब जी-20 सत्र को संबोधित करेंगे तो वे उसका बहिष्कार नहीं करेंगे. बल्कि उनके मंत्री उन सत्रों के दौरान वहीं रुकेंगे लेकिन ग्रुप फोटो में नहीं शामिल होकर रूस को अलग थलग करने के प्रति अपना रुख व्यक्त करेंगे.

इससे पहले 2022 में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन में भी जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने फैमिली फोटो में शामिल होने से इनकार कर दिया था. समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बजाय रूसी विदेश मंत्री लावरोव के शामिल होने के बावजूद इंडोनेशिया के पूरे शिखर सम्मेलन के दौरान एक भी फैमिली फोटो सत्र नहीं हो पाया था.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही ये बात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि भू-राजनीतिक तनाव ने जी-20 की बैठकों को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, “ये बैठकें भू-राजनीतिक तनाव से प्रभावित थीं. पीएम मोदी ने आग्रह किया है कि मीटिंग के दौरान जो कमरे में नहीं थे, उनके प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है. हम सभी को भारत की सभ्यता से प्रेरणा लेनी चाहिए.”

दक्षिण कोरिया और जापान के विदेश मंत्री नहीं हुए शामिल

जी-20 की विदेश मंत्री की बैठक में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री घरेलू दायित्वों के कारण बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आए हैं. इसके अलावा, जापान के विदेश मंत्री भी जी-20 मीटिंग की बैठक के बजाए संसदीय कार्यों को प्राथमिकता देते हुए भारत आने से मना कर चुके हैं. इस बैठक में जापान की ओर से उप विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं.

भारत पर कूटनीतिक दबाव

पिछले सप्ताह बेंगलुरु में हुई वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में यूक्रेन मुद्दे पर असहमति होने के कारण संयुक्त बयान  जारी नहीं हो पाया था. दिल्ली में हो रही विदेश मंत्रियों के बैठक में भी यूक्रेन का मुद्दा हावी है. पिछली बैठक में संयुक्त बयान नहीं जारी होने के कारण इस बैठक में सहमति बनाकर संयुक्त बयान जारी करने का भारत पर काफी दबाव है.

नहीं जारी हो पाया था साझा बयान

पिछले सप्ताह बेंगलुरु में जी-20 की बैठक में संयुक्त बयान पर रूस और चीन ने रूसी युद्ध से संबंधित दो पैराग्राफों पर आपत्ति जताई थी. जिस कारण से साझा बयान नहीं जारी हो पाया था. चीन ने संयुक्त बयान के उस हिस्से पर आपत्ति जताई जिसमें रूस के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch