Friday , April 4 2025

अतीक के करीबियों की तलाश में एसटीएफ की छापेमारी जारी, लखनऊ के एक सफेदपोश से अतीक ने किया संपर्क!

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ लगातार अतीक के करीबियों की तलाश में जुटी है. इसको लेकर लखनऊ, बहराइच में सहित कई स्थानों पर अतीक के करीबियों की तलाश जारी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतीक ने लखनऊ के एक सफेदपोश से बात की है. अतीक की सफेदपोश से यह बात उमेश पाल हत्याकांड के बाद हुई थी. STF सफेदपोश और अतीक के बीच हुई बात को कोर्ट में पेश कर सकती है.

बदा दें, यूपी पुलिस अतीक को बी वारंट पर साबरमती से प्रयागराज लाने की तैयारी में है. STF की जांच में शूटर असद के बहराइच में एक रात रुकने की जानकारी मिल रही है. इसको लेकर STF बहराइच के कारोबारी की तलाश में जुटी है. STF को इसी कारोबारी पर असद को नेपाल भगाने का शक है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch