Friday , November 22 2024

‘अब तक 9’… उमेश पाल हत्याकांड में एक और पुलिसकर्मी का ट्रांसफर, अतीक अहमद से था कनेक्शन!

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद गैंग से मिलीभगत के शक में एक और इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है. अब तक कुल नौ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है.

बता दें कि अतीक अहमद गैंग से सांठगांठ कर प्रयागराज में जमे पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है. कहा जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी है. दरसअल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस लगातार एक्शन में हैं. शूटरों और अतीक के गुर्गों के साथ-साथ अतीक के करीबी पुलिसकर्मियों पर भी पुलिस विभाग की नजर थी. जांच के बाद अतीक और उसकी गैंग के संपर्क में रहने वाले नौ पुलिकर्मियों का तबादला कर दिया गया है.

यह रहे पुलिसकर्मियों के नाम

– प्रयागराज थाने में तैनात इंस्पेक्टर जुनेद आलम का हुआ तबादला

– करैली थाने में तैनात दारोगा इबरार अहमद का सीतापुर हुआ तबादला

– दारोगा समी आलम को मेरठ पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय भेजा गया

– दारोगा उबैदुल्ला अंसारी को जालौन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय भेजा गया

– सिपाही फारूक अहमद को शाहजहांपुर, बाबर अली को कानपुर देहात

– सिपाही महफूज आलम को ललितपुर और मोहम्मद अयाज खान का बदायूं किया गया है ट्रांसफर

उमेश पाल हत्याकांड में कैसे फंसा अतीक अहमद?

– 19 साल पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में बाहुबली नेता अतीक अहमद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर यूपी की फूलपुर सीट से चुनाव जीता. उस समय अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिम सीट से विधायक भी थे.

– अतीक अहमद सांसद बने तो विधायकी छोड़नी पड़ी. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को उम्मीदवार बनाया, जबकि बसपा की ओर से राजू पाल मैदान में थे. उपचुनावों में राजू पाल की जीत हुई.

– राजू पाल पहली बार विधायक बने थे. 25 जनवरी 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ का नाम सामने आया.

– राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल थे. उन्हें धमकियां भी मिलती थीं. जिसके बाद अदालत के आदेश पर उमेश पाल को यूपी पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए दो गनर मिले थे.

– उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने आरोप लगाया है कि 2006 में अतीक अहमद और उसके साथियों ने उनके पति को अदालत में उनके पक्ष में गवाही देने के लिए धमकाया था.

– जब राजू पाल हत्याकांड की सुनवाई से जब उमेश पाल और उनके दो गनर घर लौटे, तभी उन पर ये हमला हुआ. हमलावरों ने पहले बम फेंका और फिर कई राउंड फायरिंग की.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch