Friday , November 22 2024

पिता ने किया था सचिन को OUT, अब बेटे ने 12 साल बाद दिलाई वर्ल्ड कप में एंट्री

बास डी लीडे (@Getty Images)नीदरलैंड ने भारत में होने वाले ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. नीदरलैंड की टीम पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. इससे पहले वह 1996, 2003, 2007 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेल चुकी है.

नीदरलैंड को वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए 44 ओवरों में ही 278 रनों का टारगेट हासिल करना था, तभी उसका नेट-रनरेट स्कॉटलैंड से बढ़िया हो पाता. नीदरलैंड ने 42.5 ओवरों में ही टारगेट हासिल करके वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. नीदरलैंड की टीम की जीत के हीरो ऑलराउंडर बास डी लीडे रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया.

23 साल के बास डी लीडे ने पहले गेंद से कहर बरपाते हुए 52 रन देकर पांच विकेट लिए, फिर बल्ले से भी करामाती प्रदर्शन करते हुए 92 गेंदों पर 123 रन बनाए. डी लीडे ने आखिरी 10 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसके चलते ही नीदरलैंड 44 ओवर से पहले मैच जीतने में कामयाब रही है. डी लीडे ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए.

डी लीडे किसी वनडे इंटरनेशनल (पुरुष और महिला दोनों) मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही पांच विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. इसस पहले विवियन रिचर्ड्स, पॉल कोलिंगवुड, रोहन मुस्तफा और एमेलिया केर ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे. भारत का कोई भी खिलाड़ी इस एलीट लिस्ट में जगह नहीं बना पाया है.

किसी वनडे इंटरनेशनल में शतक और पांच विकेट:
1. विवियन रिचर्ड्स- 119, 5/41 (वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, 1987)
2. पॉल कॉलिंगवुड- 112*, 6/31 (इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, 2005)
3. रोहन मुस्तफा- 109, 5/25 (यूएई बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2017)
4. एमेलिया केर- 232*, 5/17 (न्यूजीलैंड वूमेन vs आयरलैंड वूमेन, 2018)
5. बास डी लीड- 123, 5/52 (नीदलैंड बनाम स्कॉटलैंड, 2023)

बास के पिता ने भारत के खिलाफ किया था कमाल

बास डी लीडे का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. उनके पिता टिम डी लीडे भी नीदरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. टिम ने 1996, 2003 और 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया था. टिम ने नीदलैंड के लिए 29 वनडे मुकाबले खेले थे. 2003 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले में टिम ने 35 रन देकर चार विकेट लिए थे. इस दौरान टिम ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और जहीर खान को चलता किया था. भारतीय टीम ही वह मुकाबला जीतने में सफल रही थी, लेकिन इसके बावजूद टिम डी लीडे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.

टिम डी लीडे
टिम डी लीडे, क्रेडिट: (Getty Images)

चचेरी बहन भी खेलती हैं क्रिकेट

बास डी लीडे की चचेरी बहन बैबेट डी लीडे भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, वह नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपिंग करती हैं. बैबेट बास से छह साल छोटी हैं. बैबेट डी लीडे के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने आठ वनडे मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 249 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में बैबेट के नाम 32 पारियों में कुल 410 रन दर्ज हैं.

ऐसा है बास डी लीडे का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दाएं हाथ के ऑलराउंडर बास डी लीडे ने अबतक नीदलैंड के लिए 30 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में बास ने 27.32 के एवरेज से 765 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. बास ने गेंदबाजी करते हुए कुल 24 विकेट चटकाए. टी20 इंटरनेशनल में बास डी लीडे ने 30.50 की औसत और छह अर्धशतकों की मदद से 610 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में बास ने 27 विकेट चटकाए हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch