Sunday , April 28 2024

तमीम इकबाल के अचानक रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के नए बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास, तो मैं यहां से चले जाता हूं…

तमीम इकबाल के अचानक रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के नए बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास, तो मैं यहां से चले जाता हूं...बांग्लादेश क्रिकेट टीम में लगता है कि सबकुछ ठीक नहीं है, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला ही मैच खेला गया था और दूसरे मैच से दो दिन पहले कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया। तमीम इकबाल के संन्यास की खबर से हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद लिटन दास को बांग्लादेश की वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। अफगानिस्तान इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, इकलौता टेस्ट मैच बांग्लादेश ने 546 रनों से जीता था, और तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 रनों से गंवा दिया। सीरीज का दूसरा मैच 8 जुलाई को खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले जब नए कप्तान लिटन दास प्रेस कॉन्फ्रेन्स में हिस्सा लेने पहुंचे, तो उनसे तमीम को लेकर सवाल किए गए, जिसको लेकर वह पहले तो असहज नजर आए। लिटन दास को गुस्सा भी आ गया था और उन्होंने यहां तक कह दिया था कि मुझे लगता है कि मुझे यहां से चले जाना चाहिए।

लिटन दास से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘भाई मैं यहां पर कल के मैच के बारे में बात करने आया हूं, अगर आप यहां तमीम को लेकर सवाल करेंगे तो मुझे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष या कोच को बुलाना होगा, इस सवाल का जवाब देने के लिए वे बेहतर होंगे और ऐसे में मुझे लगता है कि मुझे यहां से चले जाना चाहिए। मुझे उनके रिटायरमेंट के बारे में दोपहर में 1 बजे पता चला था, मैं उनके साथ लंबे समय तक खेला हूं, और किसी को अंदाजा नहीं था कि वह कुछ इस तरह का फैसला ले सकते हैं। लेकिन मेरे बड़े भाई ने कोई फैसला लिया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए और मुझे लगता है कि सबको ऐसा करना चाहिए।’

कप्तान के दबाव को लेकर लिटन ने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है कि हम उन्हें याद करेंगे या नहीं, क्योंकि आज मैं यहां हूं लेकिन लेकिन कल मैं चोट के चलते यहां नहीं भी हो सकता हूं, कोई मुझे नहीं याद करेगा, क्योंकि कोई नया खिलाड़ी आएगा, क्योंकि यही प्रोसेस होता है। हमें फ्यूचर पर ध्यान देना चाहिए, जो चला गया उसके बारे में सोचकर परेशान नहीं होना चाहिए।’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch