Friday , October 4 2024

शरद पवार को फिर लगा झटका, एक और NCP विधायक ने छोड़ा साथ; बढ़ रहा है भतीजे का कुनबा

शरद पवार को फिर लगा झटका, एक और NCP विधायक ने छोड़ा साथ; बढ़ रहा है भतीजे का कुनबा महाराष्ट्र में शरद पवार को एक और झटका लगा है। अकोला से विधायक किरण लाहमटे जो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खेमे में दिखे थे, बाद शरद पवार के पास चले गए थे। उन्होंने फिर पलटी मारी है। बीती रात वह अजित पवार के ग्रुप में शामिल हो गए। उन्होंने वहां कुछ नये तैयार किये गये दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी किये। अजीत पवार ने लाहमटे को वापस अपने खेमे में लाने के लिए अपने खास भरोसेमंद सहयोगी को जिम्मेदारी सौंपी थी। बालासाहब जगताप ने तीन दिनों तक अकोला में डेरा डाला और उन्हें अपने पाले में करने के लिए अभियान चलाया। इसके अलावा, कोपरगांव विधायक आशुतोष काले ने भी अजित पवार को समर्थन देने का हलफनामा भेजा है। धीरे-धीरे अजित पवार का कुनबा बढ़ता जा रहा है।

अजित पवार के शपथ ग्रहण के दौरान डॉ. लाहमटे उनके साथ थे। पहले तैयार किये गये कई दस्तावेजों पर उन्होंने हस्ताक्षर भी किये। हालांकि, अगले दिन लाहमटे वरिष्ठ नेता पवार के पास लौट गए। वह मुंबई में हुई बैठक में भी शामिल हुए थे। उनका कहना था कि बरगला कर उनसे हस्ताक्षर करा लिया गया।

अजित पवार ने उन्हें अपने खेमे में लाने की जिम्मेदारी अपने भरोसेमंद कार्यकर्ता बालासाहेब जगताप को सौंपी। जगताप अकोला पहुंचे और वहां डेरा डाल दिया। लाहमटे को मनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो रहे थे। वे घर पर रुकने के बजाय अज्ञात स्थान पर चले गए।

आखिरकार शनिवार की रात लहमटे घर पहुंचे। उन्हें मुंबई लाया गया। आधी रात के करीब उन्हें अजित पवार से मुलाकात के लिए लाया गया। उन्होंने अजित पवार से चर्चा की। उनसे कहा गया कि अकोला में क्या-क्या विकास कार्य किया जाना चाहिए, इसकी योजना तैयार करें। इस दौरान कुछ और दस्तावेज तैयार किए गए थे। लाहमटे के हस्ताक्षर ले लिए गए। अब कहा जा रहा है कि लाहमटे कानूनी तौर पर अजित पवार के साथ बंधे हुए हैं।

कोपरगांव के विधायक आशुतोष काले इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं। बताया जा रहा है कि उनसे अजित पवार को समर्थन का शपथ पत्र भी लिया गया है। वे एक-दो दिन में वापस आ जायेंगे। यह भी कहा गया था कि वह उस समय अजित पवार से अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। रोहित पवार और प्राजक्त तनपुरे को छोड़कर एनसीपी के चार विधायक अजित पवार के साथ चले गए हैं।

विधायक ही नहीं बल्कि अन्य पदाधिकारी भी अजित पवार से मुलाकात कर रहे हैं। बताया जाता है कि पूर्व विधायक अरुण जगताप, चन्द्रशेखर घुले, सीताराम गायकर और अन्य प्रमुख नेता अब तक अजित पवार से मिल चुके हैं। एनसीपी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र फाल्के शरद पवार के साथ हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch