Tuesday , May 7 2024

टीम इंडिया ने तीन दिन में वेस्टइंडीज को किया चित, अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

R Ashwin (@Getty Images)भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया है. टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन (14 जुलाई) मेजबान टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.

अश्विन ने की रिकॉर्ड्स की बारिश

अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में भी अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे. यानी अश्विन ने मुकाबले में 131 रन देकर 12 विकेट चटकाए. विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट मैच में अश्विन का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. इसके साथ ही विदेशी धरती पर किसी भारतीय का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी रहा.

अश्विन ने आठवीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से पहले सिरफ अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे. अश्विन के पास अब अनिल कुंबले से भी आगे निकलने का मौका है. अश्विन ने छठी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं.

टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सर्वाधिक बार पांच विकेट

11 – मुथैया मुरलीधरन
8- रंगना हेराथ
6- सिडनी बार्न्स
6- रविचंद्रन अश्विन

भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट

89- कपिल देव
76- मैल्कम मार्शल
74- अनिल कुंबले
72- रविचंद्रन अश्विन
68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल

6- मैल्कम मार्शल
6- रविचंद्रन अश्विन
5- हरभजन सिंह

विदेशी धरती पर दोनों पारियों में  पांच विकेट (भारतीय गेंदबाज)

बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
वेंकटेश प्रसाद बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1996
इरफ़ान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया. डेब्यू मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल (171) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने शानदार शतकीय पारियां भी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 76 रनों का योगदान दिया.

टीम इंडिया ने चायकाल से पहले अपनी पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित कर दी. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद विंडीज के बल्लेबाजों से सराहनीय प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह 51वें ओवर में मैच गंवा बैठी. दोनों ही पारियों में कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

12/104- भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
12/126- इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
12/131- रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
12/279- अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004
11/96- इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी:

16/136- नरेंद्र हिरवानी, चेन्नई, 1988
12/121- एंडी रॉबर्ट्स, चेन्नई, 1975
12/131- रविचंद्रन अश्विन, रोसेउ, 2023
11/89- मैल्कम मार्शल, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1989
11/126- वेस हॉल, कानपुर, 1958

भारत के लिए सबसे ज्यादा बार मैच में दस विकेट

8- अनिल कुंबले
8- रविचंद्रन अश्विन
5 – हरभजन सिंह

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch