Monday , October 7 2024

सूर्या-तिलक के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत

IND vs WI 3rd T20I Highlights: सूर्या-तिलक के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीतसूर्यकुमार यादव (44 गेंदों में 83) और तिलक वर्मा (37 गेंदों में नाबाद 49) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 अपने नाम कर लिया। भारत ने मंगलवार को  गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने 160 रन का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज किया। भारत के लिए यह ‘करो या मरो’ मैच था। इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में बना हुआ है। वेस्टइंडीज फिलहाल 2-1 से आगे है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch