Monday , April 29 2024

लोकसभा में करीब 16 मिनट बोले राहुल गांधी, संसद टीवी पर सिर्फ 4 मिनट दिखाया; कांग्रेस का आरोप

लोकसभा में करीब 16 मिनट बोले राहुल गांधी, संसद टीवी पर सिर्फ 4 मिनट दिखाया; कांग्रेस का आरोपनई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद टीवी पर लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को पर्याप्त समय तक नहीं दिखाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि संसद टीवी ने अवश्विास प्रस्ताव पर भाषण के दौरान राहुल को मणिपुर पर बोलते हुए सिर्फ 4 मिनट ही दिखाया, जबकि उन्होंने करीब 16 मिनट तक इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। कांग्रेस ने इसे सरकार का डर और तानाशाही करार दिया। कांग्रेस की ओर से कहा गया, ‘तानाशाह कितना डरपोक है…समझिए। राहुल गांधी  सदन में मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकंड बोले। इस दौरान संसद टीवी पर 11 मिनट 08 सेकंड तक स्पीकर ओम बिरला जी को दिखाया गया। राहुल गांधी को सिर्फ 4 मिनट दिखाया गया।’

शशि थरूर ने स्मृति इरानी पर साधा निशाना
शशि थरूर ने कहा, ‘स्मृति ने कांग्रेस शासन के तहत कई दशकों से चली आ रही घटनाओं और अत्याचारों की श्रृंखला का जिक्र करते हुए दावा किया कि स्थिति कांग्रेस शासन में भी उतनी ही खराब थी। उनके भाषण का यह तर्क परोक्ष रूप से सरकार की विफलताओं को लेकर विपक्ष के आरोपों का ही समर्थन करता है। जब वह यह कह रही हों कि ‘तो क्या हुआ’ तुम भी तो अच्छे नहीं थे। अपनी बातों में इस तरह का सहारा लेना हमेशा एक ऐसी स्वीकृति होती है जिसका आपके पास कोई ठोस जवाब नहीं होता है, स्मृति जी!’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch