Friday , September 29 2023

नीतीश को नहीं बनना है INDIA गठबंधन का संयोजक, बिहार CM बोले- दूसरे लोगों को बनाया जाएगा

नीतीश को नहीं बनना है INDIA गठबंधन का संयोजक, बिहार CM बोले- दूसरे लोगों को बनाया जाएगामुंबई में इंडिया गठबंधन की होने वाली तीसरी अहम बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। चर्चा हो रही थी कि इस बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की तैयारी है। लेकिन आज पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि हमे कुछ बनना, ना मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा है। वो तो दूसरे लोगों को बनाया जाएगा, हम तो सबको एकजुट करना चाहते हैं, और सब लोग मिलकर चुनाव लड़ें। हम तो सब के हित में चाहते हैं, यह कभी मत सोचिए कि हम लोग कुछ चाहते हैं।

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा  था कि विपक्ष क्या बोलता है, उसका कोई मतलब नहीं है। नीतीश ने कहा हम विपक्षी एकता की अगली बैठक में भाग लेने मुंबई जा रहे हैं। वहां हम सब पुन एक साथ मिल बैठकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पर निर्णय लेंगे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch