Monday , May 6 2024

भारत की पारी 266 रनों पर सिमटी, ईशान-हार्दिक ने खेली दमदार पारी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले जा रहे एशिया कप वनडे मुकाबले में बारिश के कारण दो बार रुकावट आई, जिसके कारण भारत को नुकसान हुआ और पाकिस्तान विकेट लेने में कामयाब रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा था। शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रोहित 11 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सात गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। करीब 5 महीने बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर अच्छी लय में नजर आए लेकिन 9 गेंद में 14 रन ही बना सके। शुभमन गिल शुरू से ही काफी नर्वस नजर आए और 10 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 32 गेंदें खेली। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी हुई, जिससे भारत वापसी करने में कामयाब रहा। ईशान किशन ने 81 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाए। हार्दिक पांड्या शतक पूरा करने से सिर्फ 13 रन से चूक गए। हार्दिक ने 90 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch