Friday , May 3 2024

INDIA पर कठोर था मुलायम सिंह यादव का रुख, ‘भारत’ नाम करने का किया था वादा

INDIA पर कठोर था मुलायम सिंह यादव का रुख, 'भारत' नाम करने का किया था वादानई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 के डिनर का जो आमंत्रण पत्र भेजा गया है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की बजाय प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। इसे लेकर डिबेट शुरू हो गई है कि क्या सरकार देश का नाम बदलना चाहती है। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश का नाम बदलने का कोई इरादा नहीं है और भारत नाम हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है। INDIA गठबंधन में शामिल कई दलों ने राष्ट्रपति भवन के न्योते में ‘भारत’ लिखे जाने को सरकार का डर बताया है। इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी भी शामिल है। इस बीच सपा का ही 2004 का घोषणापत्र इन दिनों वायरल हो रहा है।

क्यों नाम बदलने के पक्ष में थे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम

INDIA को अंग्रेजों की देन मानते थे मुलायम सिंह यादव

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch