Wednesday , October 9 2024

संसद के विशेष सत्र का क्या है एजेंडा? जानने के लिए PM मोदी को चिट्ठी लिखेंगी सोनिया गांधी

संसद के विशेष सत्र का क्या है एजेंडा? जानने के लिए PM मोदी को चिट्ठी लिखेंगी सोनिया गांधीनई दिल्ली। विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को केंद्र सरकार से संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की है। गठबंधन का कहना है कि वह एक सकारात्मक सत्र चाहता है। विपक्ष ने उम्मीद जताई है कि विशेष सत्र में सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस सिलसिले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विशेष सत्र का एजेंडा पूछेंगी। इसके साथ इंडिया गठबंधन ने दावा किया है कि उसकी एकता से भाजपा घबरा गई है।

गोगोई ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी पार्टियां सत्र में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहती है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार हमारी भावनाओं को समझेगी और विशेष सत्र में देश के सामने मौजूद समस्याओं पर चर्चा कर उनका हल तलाशने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों का मानना है कि सरकार उनकी एकता से घबरा गई है। सभी पार्टियों ने यह दोहराया है कि हम अपनी एकता बनाए रखेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देंगे।

उन्होंने आगे कहा, भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर, चीन के अपराध, सीएजी रिपोर्ट, घोटाले और संस्थानों को कमजोर करना आदि जैसे प्रमुख मुद्दों को किनारे रखना चाहती है। हमारे लोगों को धोखा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि दलों ने विशेष सत्र के लिए आगे की राह पर चर्चा की। हम जनहित के मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेंगे, हमारा इरादा इन पर अपना ध्यान केंद्रित रखने का है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch