Tuesday , May 7 2024

Team India: बाहर हो गए ये 9 धाकड़ खिलाड़ी, पिछले ODI वर्ल्ड कप से इतनी बदल गई भारतीय टीम

ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ल्ड कप से इस बार भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। पिछले वर्ल्ड कप में  विराट कोहली कप्तान थे और रोहित शर्मा उपकप्तान। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं, उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं।

पिछले वर्ल्ड कप में खेलने वाले 9 खिलाड़ी इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इन प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। महेंद्र सिंह धोनी 15 अगस्त 2020 को संन्यास ले चुके हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इसलिए इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल रोड एक्सीडेंट में चोटिल हो गए और वह चोट से उबर रहे हैं।

इन 9 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

मयंक अग्रवाल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

पिछले 10 साल से नहीं जीती ICC ट्रॉफी 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से होनी है। क्रिकेट के महाकुंभ के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत की धरती पर हो रहा है। इसी वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को मौका मिला है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch