भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की तो दूसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के तूफानी शतक के दम पर 399 रन का पहाड़ खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम बुरी तरह से लड़खड़ाई और 28.2 ओवर में पूरी टीम 217 रन पर ढेर हो गई.
तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में कब्जा जमाया है. टॉस हारकर दूसरे वनडे में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल के साथ श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और फिर बड़े स्कोर की नींव रखी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. गिल 104 जबकि श्रेयस 105 रन बनाकर आउट हुए.
सूर्यकुमार यादव का तूफान
भारतीय टीम 400 रन के स्कोर तक पहुंची नहीं दिख रही थी लेकिन सूर्यकुमार यादव ने नीचले क्रम में आकर ऐसी पारी खेली जिसने सबकुछ बदल दिया. महज 37 गेंद पर 6 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए नाबाद 72 रन की पारी ने भारत को 399 रन के स्कोर तक पहुंचाया. कैमरून ग्रीन के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने लगातार चार छक्के जमाते हुए कंगारूओँ की योजना बिगाड़ दी.
अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी
वनडे टीम में 19 महीने बाद वापसी करने वाले आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में लाजवाब प्रदर्शन किया. 7 ओवर में 41 रन देकर इस धुरंधर ने 3 बड़े शिकार किए. मार्नस लाबुशेन और डेविड वार्नर जैसे खतरनाक बैटर को रास्ते से हटाया तो जोन इंगलिश को भी अपनी गेंदबाज चकमा दिया.
टॉप ऑर्डर फेल, एबॉट की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में ही प्रसिद्ध कृष्णा ने दो लगातार झटके दिए. पहले मैथ्यू शॉट को 9 रन पर वापस भेजा इसके बाद मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले आउट कर दिया. 140 रन के स्कोर पर टीम के 8 विकेट गिर चुके थे लेकिन शीन एबॉट ने छक्कों चौकों की बारिश करते वनडे में पहली फिफ्टी जमा मैच में रोमांच भर दिया.